मेरे मार्ग पर पैर रख कर तो देख,
तेरे
सब मार्ग न खोल दूँ तो कहना |
मेरे लिए खर्च करके तो देख,
कुबेर
के भण्डार न खोल दूँ तो कहना |
मेरे लिए कड़वे वचन सुन कर तो देख,
तेरे
पर किरपा न बरसे तो कहना |
मेरी
बातें लोगों से करके तो देख,
तुझे
मूल्यवान न बना दूँ तो कहना |
मेरे चरित्रों का मनन करके तो देख,
ज्ञान
के मोती तुझ में न भर दूँ तो कहना |
मेरे मार्ग पे निकल कर तो देख,
तुझे
शक्ति दूत न बना दूँ तो कहना |
मेरे लिए स्वयं को न्योछावर करके तो देख,
तुझे
मशहूर न कर दूँ तो कहना |
मेरे लिए आसूँ बहाकर तो देख,
तेरे
जीवन में आनंद न भर दूँ तो कहना
मेरा नाम लेकर तो देख,
जगत
का विस्मरण न करा दूँ तो कहना |
मेरी तरफ आकर तो देख,
तेरा
ध्यान न रखूँ तो कहना |
मेरे दर पर आकर तो देख,
तेरे
घर न आ जाऊँ तो कहना |
मेरे संग चल कर तो देख,
तेरे
संग न हो लूँ तो कहना |
तूँ मेरा बन कर तो देख,
हर
एक को तेरा न बना दूँ तो कहना |
No comments:
Post a Comment